नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे वाले सामानों को अपने कमर्शियल प्लेटफार्म से हटाने का निर्देश जारी किया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी कंपनियों के लिए आदेशों का पालन करना अनिवार्य बताया। जारी किए गए इस नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तानी झंडे और उससे संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पाकिस्तानी झंडे से संबंधित सभी सामग्री की बिक्री बंद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करने का फैसला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे अथवा उससे संबंधित किसी भी सामग्री को बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण द्वारा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी अन्य कंपनियों को नोटिस जारी करके यह आदेश दिया गया है।
इन कंपनियों को जारी किया गया नोटिस
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संबंध में एक बयान साझा किया है कि सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में Amazon, Flipkart, UbuyIndia, Etsy, The Flag Company, The Flag Corporation को नोटिस जारी करते हुए पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़े सामानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्ता मंत्री के अनुसार ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानून का पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
Read Also- Jharkhand Crime News : बेरमो में हजारीबाग के व्यक्ति की गोली मारकर कर दी हत्या