जमशेदपुर/CDPO Examination: बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा सोमवार को जमशेदपुर के 59 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जिले में बने परीक्षा केंद्रों पर कुल 26,424 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा में सिर्फ 57.5 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। इस परीक्षा में सिर्फ 11,318 परीक्षार्थी ही शामिल हुए 15, 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक हुई। इसमें कुल 11,297 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, दूसरी पाली में कुल 15127 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में 100 अंकों के दो पेपर थे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू) के पूछे गये थे। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड के इतिहास से लेकर झारखंड पर आधारित प्रश्न ही पूछे गये थे।
परीक्षार्थियों ने परीक्षा के प्रश्न को औसत करार दिया। परीक्षा शांतिपूवर्क व कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। किसी भी केंद्र पर किसी उम्मीदवार को कदाचार के आरोप में नहीं पकड़ा गया। परीक्षा के बाद शहर में जाम लग गया था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस परीक्षा के लिए नोडल पदाधिकारी डीएसपी मुख्यालय-2 निरंजन तिवारी बनाये गए थे।