Home » तेलंगाना में बनेगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद-रायचूर रेल सेवा शुरू,PM मोदी ने दी सौगात

तेलंगाना में बनेगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद-रायचूर रेल सेवा शुरू,PM मोदी ने दी सौगात

by Rakesh Pandey
PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना को कई सौगातें दी हैं। वे रविवार को दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने महबूब नगर जिले में राज्य को सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने महिला आरक्षण बिल का जिक्र भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरुआत भी की गई।

तीन अक्तूबर को फिर तेलंगाना का दौरा करेंगे पीएम मोदी

दक्षिण भारत के राज्यों पर केंद्र सरकार की ओर से इधर खास फोकस दिख रहा है। दरअसल, पीएम मोदी तीन अक्तूबर को फिर से तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। तीन अक्टूबर को उनका निजामाबाद दौरे का कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित है। उस दिन पीएम मोदी कर्नाटक के बीदर से निजामाबाद पहुंचेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री फिर से हेलीकॉप्टर से बीदर जाएंगे। वहां से वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

READ ALSO  : Bigg Boss 16 फेम Archana Gautam को कांग्रेस ने क्यों निकाला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

महबूबनगर व निजामाबाद में होगी पीएम की जनसभा

तीन अक्टूबर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महबूबनगर और निजामाबाद दोनों ही जगह लोगों को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने इन कार्यक्रामें की पुष्टि भी की है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में जल्द ही विधानसभा चुनाव होनवाले हैं, ऐसे में पीएम मोदी के तेलंगाना दौरों का काफी राजनीतिक महत्व भी है। उनके दौरे को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है।

Related Articles