चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 10वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एक आसान मुकाबले में 110 रनों से पराजित कर प्री क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाईनल में इसका मुकाबला लारसन क्लब से 4 फरवरी को होगा।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हर्ष बाजरा ने सात चौके एवं दो छक्के की सहायता से सर्वाधिक 61 रन बनाए।
पारी की शुरुआत करने आए कप्तान डेविड सागर मुंडा ने पांच चौके एवं चार छक्के की मदद से 58 तथा जीशान अहमद ने तीन चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 43 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र 12 ओवर में 109 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बाद के बल्लेबाजों में मिहिर श्रीवास्तव ने 36, नीतेश पासवान ने 13 तथा आयुष श्रीवास्तव ने 12 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से आशुतोष कुमार यादव ने 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। दिपांशु राज एवं सिकंदर को दो-दो सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू की टीम 21.5 ओवर में 153 रन बनाकर आल आउट हो गई। मेघाहातुबुरू की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज आशुतोष कुमार यादव रहे, जिसने 12 चौके एवं एक छक्का की मदद से 69 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान मो० कैफ ने नाबाद 19, ईशान ने 17, प्रिंस पटेल ने 11 तथा करण किशोर सिंह ने 10 रन बनाए।
शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से अक्षय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। महेश सुलेंद्र दास ने 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जबकि, नीतेश पासवान एवं करण कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा से होगा।

