चाईबासा : झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम जिले की सीमा से सटे ओडिशा के बड़बिल स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया। छह बदमाश बैंक में घुस आए और करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक के सोने के आभूषण तथा लगभग पांच लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुए और सीधे मैनेजर के चैंबर में पहुंचे।
डकैतों ने बंदूक की नोक पर मैनेजर को धमकाया
वहां उन्होंने बंदूक की नोक पर मैनेजर को धमकाया। इसके बाद ग्राहकों और बैंक स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया, उनके मोबाइल फोन छीन लिए और लॉकर की चाबियां मांग ली। फिर गैंग ने लॉकर से सोने के गहने और नकदी समेटी और मौके से फरार हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि लुटेरों ने अपने चेहरे नहीं ढके थे और वे ओड़िया और हिंदी दोनों भाषाओं में बात कर रहे थे। बदमाशों में जिस तेजी से लूट को अंजाम दिया गया, उससे बैंक में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

क्योंझर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही बड़बिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्योंझर के पुलिस अधीक्षक ने भी खुद घटनास्थल का जायजा लिया। अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के अंदर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस दुस्साहसिक लूट से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जांच जारी है।

