चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार की रात में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तांतनगर थाना क्षेत्र के कुंभराम गांव निवासी दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे जाडूंका हेंब्रम (30) और मुकरू लोहार (32) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक भरभरिया हाट जा रहे थे, तभी खड़िया सिंदूरी गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मुकरू लोहार बेहोश हो गया, जबकि जाडूंका हेंब्रम की सांसें चल रही थीं। घटना की सूचना पर तांतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को वाहन से सदर अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुकरू लोहार दो बच्चों का पिता था, जबकि जाडूंका हेंब्रम की हाल ही में शादी हुई थी। इनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Chaibasa Road Accident : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की हो गई मौत
67

