Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत पांड्रासाली थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले ने सनसनी फैला दी है। घटना ऊपर लोटा गांव की है, जहां 28 वर्षीय युवक सीनू राम जारीका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
दूसरे टोला गया था परिवार
परिजनों के अनुसार, घटना के समय पूरा परिवार एक परिचित के दशकर्म कार्यक्रम में दूसरे टोला गया हुआ था। उसी दौरान यह वारदात हुई। सीनू राम बागवानी का काम करता था। रात करीब 8 बजे बैलों को घर में बांधने के लिए खेत से निकला था। लेकिन, वह घर नहीं लौटा।मृतक की पत्नी जब कार्यक्रम से घर लौट, तो पति घर में नहीं मिला। तलाश करने पर उसने पति को खेत में पड़ा देखा। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के गले में रस्सी के स्पष्ट निशान थे। इससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों के मुताबिक, यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि मृतक का दूसरे गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर पहले भी उसे समझाया गया था।
हत्या के कारणों का खुलासा जल्द : पुलिस
हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पांड्रासाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
Read Also: Chaibasa Loot Case News : दो लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

