Home » Chaibasa Crime: आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या, तीन लोग हिरासत में

Chaibasa Crime: आपसी विवाद में गला रेतकर हत्या, तीन लोग हिरासत में

यह घटना घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई, जिस कारण मंगलवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली।

by Reeta Rai Sagar
Chaibasa crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कोतोरोगाड़ा गांव में सोमवार की रात आपसी विवाद में 56 वर्षीय हरिनाथ लुगुन की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक सारूडा गांव निवासी हरिनाथ किसी काम से कोतोरोगाड़ा गए थे। वहां पहले से किसी व्यक्ति से विवाद चल रहा था। आरोपियों ने उन्हें अकेला पाकर घर में मारपीट की। बाद में बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने चुनौतियों के बीच शव गोइलकेरा थाना पहुंचाया

यह घटना घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई, जिस कारण मंगलवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने चुनौतियों के बावजूद शव को गोइलकेरा थाना पहुंचाया। बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ, क्षेत्र में तनाव

पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read: Chaibasa Goods Train Derailment: गुवा सेल साइडिंग में फिर मालगाड़ी बेपटरी, चार घंटे तक ठप रहा रेल परिचालन

Related Articles