Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत करलाजोड़ी गांव निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी परमेश्वर पुरती से 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने तीसरे साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया है। अपराधकर्मी नसीम अंसारी (28 वर्ष) देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के परसनी, गांव का निवासी बताया जाता है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर की गई थी ठगी
गौरतलब है कि रिटायर्ड बैंक कर्मी का जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। इस सम्बन्ध में विगत 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना में बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया। इस टीम ने सर्वप्रथम साइबर टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कर विवादित सभी अकॉउन्ट को होल्ड कराया। उसके बाद , अपराधकर्मियों की पहचान करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार हुई गिरफ्तारी
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें विगत छह दिसंबर को मो. साकीर अंसारी और सात दिसंबर को मो. इकबाल अहमद को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है।
आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकारी
इसी कड़ी में दोनों गिरफ्तार अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार ठगी की रकम निकासी करने में प्रयुक्त एटीएम कार्ड मुहैया कराने वाले आरोपी नसीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। साथ ही इस कांड में अन्य साइबर अपराधियों की संलिप्ता की जानकारी दी।
उसके पास से एप्पल कम्पनी का एक एनड्रॉयड मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है।
Read Also: भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न, 13 मंडलों के नए अध्यक्षों की घोषणा

