Home » Chaibasa Elephant Attack : चाईबासा में जगंली हाथियों ने रात भर मचाया उत्पात, तोड़े कई घर

Chaibasa Elephant Attack : चाईबासा में जगंली हाथियों ने रात भर मचाया उत्पात, तोड़े कई घर

Jharkhand Hindi News : जिला प्रशासन, वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी, लेकिन अभी तक हाथियों को नियंत्रित करने में सफलता नहीं

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand Elephant attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में 19 जंगली हाथियों के झुंड ने बारुतोवा गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गांधी लागुरी के घर को तोड़ दिया और घर के बाहर रखे बर्तन आदि को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, हाथियों ने क्षेत्र के खेतों में फसल को रौंद दिया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

Chaibasa Elephant Attack :  ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे पहरा

हाथियों का यह झुंड चार दिन पहले कुदामसदा में विचरण कर रहा था, लेकिन वहां से खदेड़े जाने के बाद बारुतोवा में जाकर जम गया। हाथियों के डर से ग्रामीण रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। टोंटो प्रखंड में हाथियों के तीन झुंड विचरण कर रहे हैं और जिस ओर भी ये झुंड निकल जाते हैं, वहां फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

Chaibasa Elephant Attack :  शाम ढलते ही हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

ग्रामीण शाम ढलते ही असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। हाल के दिनों में मझगांव प्रखंड में भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया था, जहां उन्होंने एक घर को तोड़कर धान और अन्य सामान को तहस-नहस कर दिया था।

वन विभाग से कोई मदद नहीं

जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हाथियों को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग से कई बार टॉर्च और पटाखे उपलब्ध कराने की गुहार लगाने के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही है।

Read Also- Chaibasa Hindi News : पश्चिमी सिंहभूम के डीईओ और कार्यालय कर्मियों के वेतन पर रोक, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Related Articles

Leave a Comment