Home » Jharkhand Chaibasa Crime : हत्या के संदेह में कब्र से निकाला गया शव, फॉरेंसिक जांच जारी

Jharkhand Chaibasa Crime : हत्या के संदेह में कब्र से निकाला गया शव, फॉरेंसिक जांच जारी

चाईबासा में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद कब्र से शव निकाला गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए शव को भेजा है। पूरी खबर पढ़ें।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के तांतनगर ओपी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक कब्र खुदवाकर उसमें दफनाए गए एक पुराने शव को बाहर निकाला। यह कार्रवाई बरकिमारा गांव की 27 वर्षीय मेंजो पुरती की संदिग्ध मौत के संबंध में की गई है। मेंजो की मृत्यु बीते सात अप्रैल को हुई थी और ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचित किए ही उसे दफना दिया था।

तस्वीरों ने खोला हत्या का राज?

मिली जानकारी के अनुसार, मेंजो पुरती की मौत के बाद गांव के लोगों ने आपस में बातचीत करके स्थानीय परंपरा के अनुसार शव को दफना दिया था। दफनाने से पहले कुछ लोगों ने शव की तस्वीरें भी खींच ली थीं। तीन-चार दिन बाद जब ग्रामीणों ने उन तस्वीरों को ध्यान से देखा, तो महिला के शरीर पर कुछ संदिग्ध चोट के निशान दिखाई दिए, जिससे उसकी हत्या की आशंका गहरा गई।

पति ने दर्ज कराई हत्या की आशंका

इसके बाद मृतका के पति, डुबगा पुरती ने 16 अप्रैल को तांतनगर ओपी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने पत्नी की सामान्य मृत्यु की बजाय उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य

तांतनगर ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद मंझारी के अंचल अधिकारी (सीओ) सुनील कुमार की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट की देखरेख में शनिवार को कब्र से शव को निकाला गया। उन्होंने बताया कि शव को फॉरेंसिक जांच के लिए चाईबासा भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मेंजो पुरती की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी या उसकी हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है।



Related Articles