Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के तुईबीर गांव में एक किसान की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई, जिससे उसके परिवार में मायूसी के साथ ही आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। पीड़ित किसान हरि कृष्ण सवैंया ने बताया कि सोमवार को गांव में फुटबॉल मैच हुआ था। उसके बाद रात में अज्ञात शरारती तत्वों ने उनके खेत में फूलगोभी, बंद गोभी समेत अन्य फसल को उखाड़ कर बर्बाद कर दिया।
सब्जियों की फसल ही है आय का एकमात्र साधन
हरि कृष्ण सवैंया ने बताया कि वह सब्जी बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन, अब उनकी फसल बर्बाद हो जाने से परिवार के समक्ष दो जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि खेत में लगी फसल की कीमत लाखों रुपये है, जो अब बर्बाद हो गई है।
सरकार से मदद की गुहार व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। हरि कृष्ण सवैंया ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सब्जियों की फसल ही उनकी आय का एकमात्र साधन है। उन्होंने एवं ग्रामीणों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

