Home » Chaibasa health department recruitment : स्वास्थ्य विभाग में बहुद्देशीय कार्यकर्ता पद के लिए मेरिट लिस्ट जारी, परीक्षा 11 अगस्त को

Chaibasa health department recruitment : स्वास्थ्य विभाग में बहुद्देशीय कार्यकर्ता पद के लिए मेरिट लिस्ट जारी, परीक्षा 11 अगस्त को

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के स्वास्थ्य विभाग में बहुद्देशीय कार्यकर्ता (पुरुष) के पद पर बहाली की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की निधि से होने वाली इन नियुक्तियों के लिए, ऑनलाइन आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) जारी कर दी गई है। यह जानकारी जिले के उपायुक्त चंदन कुमार ने दी।

जिले की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट

उपायुक्त ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की मेधा सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। इन शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे से किया जाएगा। इसके लिए चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सिविल सर्जन कार्यालय, सदर अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

  • दोपहर 02:30 बजे के बाद पहुंचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • प्रवेश पत्र (Admit Card) का वितरण परीक्षा के दिन ही केंद्र पर किया जाएगा।
  • समय पर रिपोर्ट नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को अपने साथ आवेदन संख्या और एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की मूल प्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा केंद्र पर बैग, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, कैमरा, टैब या लैपटॉप जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध।

Related Articles

Leave a Comment