Home » Chaibasa HIV Blood Transfusion : Thalassemia पीड़ित बच्चे को HIV Positive रक्त चढ़ाने के मामले ने पकड़ा तुल , रांची से पहुंची विशेष जांच टीम

Chaibasa HIV Blood Transfusion : Thalassemia पीड़ित बच्चे को HIV Positive रक्त चढ़ाने के मामले ने पकड़ा तुल , रांची से पहुंची विशेष जांच टीम

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa HIV Blood Transfusion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव रक्त (HIV Positive Blood) चढ़ाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राजधानी रांची से एक विशेष टीम यहां पहुंची है। टीम ने यहां पहुंचने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

ब्लड बैंक में रिकॉर्ड व प्रक्रिया की जांच कर रही है टीम

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. दिनेश कुमार की अध्यक्षता वाली इस पांच सदस्यीय टीम ने ब्लड बैंक में मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों को लगाया है। साथ ही टीम रिकॉर्ड और प्रक्रियाओं की जांच कर रही है। बता दें कि हाल ही में चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

पीड़ित बच्चे के परिजनों ने की थी शिकायत

इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजनों ने ब्लड बैंक की लापरवाही की शिकायत की थी। उसके बाद जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जानकारी के अनुसार इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।

बच्चे का इलाज जारी, हालत स्थिर

इस बीच, बच्चे का इलाज जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें, तो इस घटना ने एक बार फिर ब्लड बैंक की लापरवाही को उजागर और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है।

Read Also: जगन्नाथपुर में झूमर देख भाई के साथ लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

Related Articles

Leave a Comment