Home » Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में फल-फूल रहा है अवैध माइनिंग कारोबार, भाजपा नेता मधु कोड़ा ने उठाए सरकार पर सवाल

Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम में फल-फूल रहा है अवैध माइनिंग कारोबार, भाजपा नेता मधु कोड़ा ने उठाए सरकार पर सवाल

Illegal Mining : मधु कोड़ा ने कहा कि जब्त किए गए ट्रकों के पास से जाली माइनिंग चालान बरामद हुआ, जो जिले में संगठित ढंग से अवैध खनन और परिवहन के गोरखधंधे का पुख्ता सबूत है।

by Rajeshwar Pandey
Illegal mining exposed in West Singhbhum as BJP leader Madhu Koda questions Jharkhand government
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता मधु कोड़ा ने झींकपानी के पास हाटगम्हरिया फाटक पर दो ट्रकों में अवैध तरीके से आयरन ओर ले जाए जाने की हालिया घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नाकामी करार देते हुए कहा कि यह सिलसिला अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है।

मधु कोड़ा ने कहा कि जब्त किए गए ट्रकों के पास से जाली माइनिंग चालान बरामद हुआ, जो इस बात का पुख्ता सबूत है कि जिले में संगठित ढंग से अवैध खनन और परिवहन का गोरखधंधा चल रहा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले भी वे खुद 4 से 6 ट्रकों को बिना वैध कागजात के पकड़ चुके हैं और नोवामुंडी थाना को सौंप चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी न प्रशासन ने कार्रवाई की, न ही खनन विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम अब अवैध माइनिंग (Illegal Mining) का अड्डा बन चुका है। खनन विभाग, जिला प्रशासन और राज्य सरकार की चुप्पी से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनजीटी द्वारा बालू खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद जिले में बालू का अवैध उत्खनन बेरोकटोक जारी है। जंगलों से कीमती लकड़ियाँ काटी जा रही हैं, अवैध शराब की खेपें पकड़ी जा रही हैं और नशाखोरी का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है।

मधु कोड़ा ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा अवैध कारोबार (Illegal Mining) कहीं न कहीं सत्ता पक्ष और प्रशासन के संरक्षण में फल-फूल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो वे जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर बड़ा जन आंदोलन करेंगे।

Read Also: Chaibasa News : डीसी और एसपी ने गृह रक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों का लिया जायजा

Related Articles