Home » Chaibasa-Jagannathpur Road Accident : चाईबासा-जगन्नाथपुर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया सड़क जाम : Child Dies Road Accident

Chaibasa-Jagannathpur Road Accident : चाईबासा-जगन्नाथपुर सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया सड़क जाम : Child Dies Road Accident

Jharkhand Hindi News : टाटा-रुंमटा की दलाली बंद करो… मंत्री दीपक बिरुवा शर्म करो… जैसे लगे नारे

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa-Jagannathpur Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand Road Accident : चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा-जगन्नाथपुर सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा सुबह की सैर पर जा रहा था, तभी एक मालवाहक वाहन की चपेट में आ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस बात की सूचना मिलते ही चाईबासा के अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार और मुफस्सिल थाना के प्रभारी चंद्रशेखर घटनास्थल पर पहुंच गए।

दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपने मांगों को लेकर अड़े रहे और सड़क जाम जारी रखा। ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है और समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है।

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर लगाए नारे

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे पूंजीपति निर्दोष गरीब मजदूरों की बलि चढ़ाने बंद करो… टाटा-रुंमटा की दलाली बंद करो… मंत्री दीपक बिरुवा शर्म करो…, मंत्री होश में आओ… जैसे नारे लगा रहे थे।

जब तक मंत्री नहीं आते तब तक सड़क जाम रहेगा : मुंडा

ग्रामीण मुंडा सोना सवैयां ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन जनता की मांगें कभी पूरी नहीं हो रही हैं और न ही मुआवजा मिलता है। उन्होंने मंत्री से आमने-सामने बात करने की मांग की। मुंडा ने कहा कि जब तक मंत्री नहीं आएंगे, तब तक सड़क जाम रहेगा।

Read ALso- Jamshedpur News: घाटशिला में अवैध शराब की पांच भट्ठियां की गईं ध्वस्त, शराब ज़ब्त कर उत्पाद विभाग ने पांच लोगों पर की FIR

Related Articles

Leave a Comment