Home » Chaibasa News : चाईबासा में थाना से 500 मीटर दूर विदेशी शराब दुकान से 1.24 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Chaibasa News : चाईबासा में थाना से 500 मीटर दूर विदेशी शराब दुकान से 1.24 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Chaibasa Theft Case : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

by Rajeshwar Pandey
Liquor shop theft in Chaibasa near police station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा सदर थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बुधवार रात थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार में एक विदेशी शराब दुकान को निशाना बनाया।

दुकान संचालक जितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार, अपराधियों ने पीछे के रास्ते से दरवाजा क्षतिग्रस्त कर ताला तोड़ा और गल्ले में रखे करीब 1 लाख 24 हजार रुपये चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो दरवाजा और ताला टूटा मिला तथा गल्ला खाली पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। इस घटना से एक बार फिर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और लोग पुलिस गश्ती को लेकर चिंता जता रहे हैं।

Read Also: पश्चिमी सिंहभूम: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए 18 नेताओं ने जताई दावेदारी

Related Articles

Leave a Comment