Home » Chaibasa : उपायुक्त को 24 घंटे का समय, ग्रामीणों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो फिर होगा आंदोलन

Chaibasa : उपायुक्त को 24 घंटे का समय, ग्रामीणों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो फिर होगा आंदोलन

डीसी के द्वारा नेताओं के प्रति अनुचित टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध : मधु कोड़ा

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : चाईबासा कैफेटेरिया में आयोजित प्रेस वार्ता में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भाजपा के आह्वान पर कोल्हान बंद को लेकर आम जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बंद जनता की एकजुटता और लोकतांत्रिक चेतना का प्रतीक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से बंद को सफल बनाने में आम लोगों, व्यापारी वर्ग, वाहन मालिकों और ग्रामीण संगठनों का जो योगदान रहा है, वह सराहनीय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस बंद के कारण किसी नागरिक को कोई असुविधा हुई हो, तो इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनता की मांग दिन के समय भारी वाहनों पर नो-एंट्री लागू करने की है। यह पूरी तरह न्यायसंगत और जनहितकारी है। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जनाक्रोश स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जब वे उपायुक्त से मिलने पहुंचे, तब उपायुक्त द्वारा उदासीन व्यवहार किया गया और उपायुक्त के द्वारा नेताओं के प्रति अनुचित टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है। मधु कोड़ा ने कहा कि उपायुक्त को जनता के प्रति जवाबदेह रहते हुए लोकहित में कार्य करना चाहिए, न कि जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार करना चाहिए।


प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि सामाजिक संगठनों की ओर से उपायुक्त को 24 घंटे का समय दिया गया है कि यदि ग्रामीणों की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे फिर से आंदोलन के लिए स्वतंत्र रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में सत्ता पक्ष, विशेषकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और जनप्रतिनिधि, जनता के मुद्दों से विमुख होकर केवल राजनीतिक बयानबाज़ी में व्यस्त हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन और सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो भाजपा जनता की आवाज़ बनकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा उपस्थित रहे।

Read Also- West Singhbhum accident पश्चिमी सिंहभूम में तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, रेल कर्मचारी की मौत

Related Articles

Leave a Comment