

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि सेवा नगर की रहने वाली एक युवती ने गौतम करुवा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, गौतम ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में युवती को पता चला कि गौतम पहले से ही शादीशुदा है।

धाखाधड़ी की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने थाने में की शिकायात
जब युवती को यह धोखाधड़ी पता चली, तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर, गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित गौतम करुवा को गिरफ्तार कर लिया और उसे चाईबासा जेल भेज दिया। यह घटना समाज में बढ़ रही धोखाधड़ी और यौन शोषण की प्रवृत्ति को दर्शाती है, जहां रिश्तों की आड़ में अपराध किए जा रहे हैं।

Also Read : Jamshedpur News : जमशेदपुर में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
