Chaibasa (Jharkhand): पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेगालबेड़ा गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने विवाद के दौरान अपने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और सनसनी का माहौल है।
नशे में धुत आरोपी ने विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव में सोहराय पर्व मनाया जा रहा था। देर रात दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत छोटे भाई ने गुस्से में घर से कुछ दूरी पर बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना प्रभारी पुलिस सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को मौके से ही हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई शुरू
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे और पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


