Home » Jharkhand Naxal Encounter : 17 नक्सलियों के ढेर होने और बड़ी संख्या में हथियार बरामदगी से पुलिस का बढ़ा जोश, DGP ने कहा- बहुत जल्द झारखंड होगा नक्सल मुक्त : DGP Statement On Naxalism

Jharkhand Naxal Encounter : 17 नक्सलियों के ढेर होने और बड़ी संख्या में हथियार बरामदगी से पुलिस का बढ़ा जोश, DGP ने कहा- बहुत जल्द झारखंड होगा नक्सल मुक्त : DGP Statement On Naxalism

Maoist crackdown Jharkhand : मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर और मिडिल कैडर के नक्सली भी शामिल

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand Naxal Encounter
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand Police Anti Naxal Operation : चाईबासा : झारखंड की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा शनिवार को चाईबासा पहुंचीं। यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगलों में दो दिनों तक हुई मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने और बड़ी संख्या में हथियार बरामद होने से झारखंड पुलिस उत्साहित है। डीजीपी ने कहा कि बहुत जल्द झारखंड नक्सल मुक्त होगा। अगर इसी तरीके से नक्सलियों को विरुद्ध अभियान चलाया गया तो झारखंड के किसी भी कोने में नक्सली बच नहीं पाएंगे।

Read Also- Chaibasa Naxal News : सारंडा मुठभेड़ में 2.15 करोड़ के इनामी सहित 15 नक्सली ढेर, मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल


डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक साथ 17 माओवादियों को मार गिराया है। मारे गए माओवादियों में भाकपा (माओवादी) संगठन का सेंट्रल कमेटी मेंबर और एक करोड़ रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली अनल उर्फ पतिराम मांझी भी शामिल है।
डीजीपी ने बताया कि अनल लंबे समय से झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था और सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड सूची में शीर्ष पर था। डीजीपी के अनुसार, इस मुठभेड़ में मारे गए सभी माओवादी इनामी थे और उन पर विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों में इनाम घोषित था।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई माओवादियों की रीढ़ तोड़ने वाली साबित होगी और इससे पूरे कोल्हान व सारंडा क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सेंट्रल कमेटी मेंबर अनल की मौत से माओवादी संगठन की कमान और रणनीतिक क्षमता को गहरा आघात पहुंचा है। इससे क्षेत्र में सक्रिय माओवादी दस्तों का मनोबल टूटेगा और आने वाले दिनों में अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संभावना भी बढ़ेगी। प्रेसवार्ता में डीजीपी के साथ सीआरपीएफ के आईजी साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) माइकल राज एस व एसटीएफ के आईजी अनूप बिरथरे भी मौजूद थे।

Chaibasa Encounter News : सुरक्षाबलों को पुरस्कार की घोषणा

डीजीपी तादाशा मिश्रा ने बताया कि कोबरा बटालियन को 4 लाख रुपये, सीआरपीएफ को 1 लाख रुपये और झारखंड पुलिस को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा माओवादियों पर घोषित कुल इनामी राशि को बाद में अभियान में शामिल सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों के बीच नियमानुसार वितरित किया जाएगा।

Jharkhand Naxal Encounter : दोनों दिन रुक-रुक कर हुई मुठभेड़

साकेत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली अनल और अनमोल अपने दस्ते के साथ छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडीह और बहदा गांव के आसपास के जंगली और पहाड़ी इलाकों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन के बाद झारखंड पुलिस और कोबरा-209 बटालियन की संयुक्त टीम गठित कर विशेष अभियान शुरू किया गया।

इसी दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम कुमडीह इलाके में 22 जनवरी को सुबह करीब 6.30 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, तो सुरक्षाबलों ने भी आत्मरक्षा में साहस और संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चलाए गए सघन सर्च अभियान में अब तक 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही बड़ी संख्या में हथियार और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसमें 4 एके-एकेएम राइफल, 4 इंसास राइफल, 3 एसएलआर, 3 303 राइफल, बड़ी संख्या में कारतूस और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर और मिडिल कैडर के नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर झारखंड, ओडिशा और एनआईए में दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे। इनमें अनल उर्फ पतिराम माझी, अनमोल उर्फ सुशांत, अमित मुंडा, पिंटू लोहरा, लालजीत उर्फ लालु, समीर सोरेन, रापा उर्फ पावेल सहित अन्य नक्सली शामिल हैं। मुठभेड़ में महिला नक्सली भी मारी गई हैं।

Read Also- Saranda Naxal Encounter : सारंडा में मारा गया एक और नक्सली, अब तक 16 लाशें बरामद

Jharkhand Latest Encounter News : तीन वर्ष में 183 नक्सली गिरफ्तार

साकेत कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले तीन वर्षों से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में अब तक 183 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि इससे पहले 11 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए थे। 22 और 23 जनवरी 2026 की इस कार्रवाई में 17 नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है और सारंडा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में निश्चित रूप से कमी आने की उम्मीद है। पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल लोगों से अपील की है कि वे झारखंड सरकार की आकर्षक आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर हिंसा का रास्ता छोड़ें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ें।

Jharkhand Naxal Encounter : 22-23 जनवरी को मारे गए 17 नक्सली

ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में 22 और 23 जनवरी 2026 को हुए भीषण मुठभेड़ में कुल 17 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में भाकपा-माओवादी संगठन का शीर्ष नेता और एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल उर्फ पतिराम माझी भी शामिल था। यह अभियान महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के निर्देशन में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नेतृत्व में संचालित किया गया था।

Read Also- Saranda Police -Naxal Encounter : सारंडा में फिर से मुठभेड़ शुरू, एक और नक्सली ढेर, घिर गया बड़ा नक्सली नेता मिसिर बेसरा!

Related Articles

Leave a Comment