चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब रांची की ओर जा रही यात्रियों से भरी मनीला बस बंदगांव घाटी (Bandgaon Valley Accident) में अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसा एनएच 75 ई पर हिरणी फॉल्स के पास कंडेयांग गांव के समीप उस समय हुआ, जब तेज बारिश के बीच बस एक तीखे मोड़ पर फिसलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
दो दर्जन से अधिक यात्री थे सवार
बस में उस समय करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। पेड़ से टकराने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई और चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। टक्कर के बाद बस वहीं रुक गई, जिससे यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन सभी की जान बच गई।
घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन चालक ने धैर्य से काम लेते हुए यात्रियों को शांत किया और उन्हें सुरक्षित बस से बाहर निकाला। हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कांच टूटकर बिखर गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उनका सामान भी बाहर लाया गया। बाद में यात्रियों को दूसरे बस से रांची के लिए रवाना किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही टेबो थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से एक बड़ी जनहानि टल गई।
Read Also: Chaibasa News : चाईबासा में 3 लाख से अधिक लाभुकों के बीच 206 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण