Home » Chaibasa News: सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

Chaibasa News: सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नटराज संगीत विद्यालय के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर चाईबासा बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू तथा विशिष्ट अतिथि जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजा राम गुप्ता रहे। सभी बच्चों को संबोधित करते हुए राजा राम गुप्ता ने बताया कि हर साल जनवरी माह में कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया जाता है। इस तरह की प्रतियोगिता से कौशल के साथ बच्चों के बीच ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी और आने वाले भविष्य में सभी जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।

मुख्य अतिथि अगस्टीन कुल्लू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात होती है। जीत हार के लिए नहीं, खुद में निखार लाने के लिए प्रतियोगिता मे भाग लें और इस तरह की समाजिक समस्या पर जब भी कार्यक्रम में शिरकत का मौका मिले बढ़-चढ़ के भाग लें। ताकि समस्याओं को खत्म किया जा सके। इतनी बड़ी समस्या को खत्म करने में हमारा छोटा सा प्रयास ही काफी होता है। सब को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। न

नटराज विद्यालय के संचालक सुभाष घोष ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा को कला एवं संस्कृति के जरिए और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन को हर सम्भव मदद करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोड सेफ्टी पीआईयू टीम के आशुतोष कुमार, मो हुसैन, कुबेर महतो, पंकज मिश्रा के अलावा चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment