Home » Chaibasa News : यात्री ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: सांसद जोबा माझी

Chaibasa News : यात्री ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर कराना सुनिश्चित करें अधिकारी: सांसद जोबा माझी

Chaibasa News : रांची में रेलवे द्वारा आयोजित सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक में शामिल हुई सांसद जोबा माझी, यात्रियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया

by Rajeshwar Pandey
MP Joba Majhi reviewing passenger train operations in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : रांची के होटल रेडिशन ब्लू में गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने की। बैठक में झारखंड के अलावा ओडिशा और बंगाल के कई लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे। वहीं रेलवे की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके मिश्रा के अलावा चक्रधरपुर और रांची के डीआरएम सहित वरीय रेल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की उपेक्षा का मामला प्रमुखता से उठाया। सांसद ने बैठक में कहा कि पिछले कुछ समय से चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों की भारी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा रेलवे मालगाड़ियों का परिचालन करे, लेकिन यात्री ट्रेनों की अपेक्षा मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्योंकि रेलवे ही गरीबों का सहारा है। चक्रधरपुर रेल मंडल राजस्व देने में अव्वल है। इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

सांसद ने कहा कि रेलवे से जुड़ी समस्याओं का अगर जोन स्तर पर भी समाधान नहीं हो पाता है तो हम रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। सांसद ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में कई छोटे स्टेशन हैं। जहां के निवासी गरीब तबके से आते हैं। अगर गरीबों को रेल से नहीं जोड़ पाते हैं तो अमृत भारत स्टेशन और वंदे भारत ट्रेन चलाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाएगा।

बैठक में उन्होंने सारंडा सवारी गाड़ी, टाटानगर-राउरकेला और टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच आए दिन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखने का मामला उठाया। टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस का ठहराव सोनुवा व मनोहरपुर स्टेशन में देने, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव सोनुवा स्टेशन में देने समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित 36 मुद्दों को उठाया गया।

Read Also: Chaibasa Sports News :अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट 2025-26 : पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को हराया

Related Articles

Leave a Comment