चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और विकास की यात्रा के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाजपा के चाईबासा जिला कार्यालय में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय, प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, अनूप सुल्तानिया व अमरेश प्रधान आदि मौजूद रहे।
डॉ. रवींद्र राय ने पत्रकारों से कहा कि यह प्रदर्शनी केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं है, बल्कि भारत की उस परिवर्तनकारी यात्रा का सुबूत है, जो जनविश्वास, मजबूत नीति और कुशल नेतृत्व से मुमकिन हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की हैं, जिनमें जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, सहित कई ऐतिहासिक योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही देश की एकता और अखंडता के लिए धारा-370 की समाप्ति, राम मंदिर निर्माण और नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जो भारत के सांस्कृतिक और संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रताप कुमार कटिहार महतो ने किया इस अवसर पर राकेश सिंह बबलू, मनोज लिंयागी, चंद्रमोहन तिऊ, महिला जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई, जिला परिषद सदस्य राजश्री बानरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read Also: Chaibasa News: सभी कार्यालयों में सेवा गारंटी अधिनियम की सूचना लगाएं : सरयू राय