Home » Chaibasa News: निर्मल महतो कुड़मी भवन में टुसू मिलन समारोह, चौड़ल समेत कई प्रतियोगिताएं

Chaibasa News: निर्मल महतो कुड़मी भवन में टुसू मिलन समारोह, चौड़ल समेत कई प्रतियोगिताएं

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के राखा आसनतलिया में निर्मल महतो कुड़मी भवन में रविवार को टुसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह के दौरान टुसुमनि के चौड़ल की प्रतियोगिता, टुसू परब की विशेष गुड़ पीठा, आरसा पीठा उंधि,चिपु,डिंबु पीठा की प्रतियोगिता तथा टुसू गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं के लिए झूमर नाच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओडिशा से आई निरंजन महतो नृत्य मंडली ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। मिलन समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डा मुकुंद मेहता, झारखंड आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो, प्रताप कटियार, आयोजन समिति के नृपेन्द्र, विजय महतो, रोशन महतो, जितेंद्र महतो, मुकुंद महतो, ओमप्रकाश महतो, बलराज हिंदवार, गौरी शंकर महतो, प्रदीप महतो, श्यामधन महतो, खगेश्वर महतो, करण महतो, रोमित कटिआर, अंकित महतो, धीरज महतो, प्रदीप महतो, संजय महतो, उमा शंकर महतो, दुर्योधन महतो समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Leave a Comment