Home » Chaibasa Crime News : Breaking : चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल

Chaibasa Crime News : Breaking : चाईबासा में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल

by Rakesh Pandey
Chaibasa Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुख्यालय चाईबासा में शहर के बीचोबीच बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर सोमवार सुबह बड़ी लूट की वारदात हुई। गांधी मैदान के पास स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनीत सेठिया के दो कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे थे। दोनों के पास करीब पांच लाख रुपये थे।


जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 10.30 बजे जैसे ही दोनों बैंक के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने रिवॉल्वर के बट से विमलेश कुमार को घायल कर दिया और हथियार दिखाकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटनास्थल पर दिन में भीड़भाड़ रहती है, लेकिन किसी ने भी अपराधियों को रोकने की हिम्मत नहीं की। पूरी वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल विमलेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है

Read Also- Palamu Crime News : रेहला से अगवा कर पाटन में कार चालक की लूट के बाद हत्या की कोशिश, ब्लेड से काटा गला, जानें पूरी घटना

Related Articles

Leave a Comment