चाईबासा : पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के खिलाफ फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना में मामला दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां निवासी संजय सोराक के खिलाफ दर्ज की गई है।
Chaibasa protest : संजय सोराक के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
मझगांव मुस्लिम अंजुमन इस्लामिया के सदर तबरेज अंसारी और खडपोस मुस्लिम अंजुमन इस्लामिया के सदर मो. नसीम सहित अन्य ने सामूहिक रूप से थाना में लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि संजय सोराक ने अपने फेसबुक आईडी से पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
Chaibasa protest : आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली मामले की जांच शुरू कर दी है। समुदाय के लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आक्रोश रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान मझगांव और खरसावां में आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 16 सितंबर की शाम को खरसावां में भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध करते हुए खरसावां थाना में मामला दर्ज कराया गया है।