Home » Chaibasa News : रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Chaibasa News : रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand Hindi News : मृतक के पिता ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद या तनाव नहीं था, जिसके कारण वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके बेटे ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

by Rakesh Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार तड़के एक घटना सामने आई है। बरकंदाज टोली के 23 वर्षीय युवक अजीत टोप्पो (पिता-गुड्डू टोप्पो) का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। पुलिस को आशंका है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।

Chaibasa News : सुबह हुई घटना, परिजनों में मातम

यह दुखद घटना सोमवार सुबह लगभग 5:15 बजे से 5:30 बजे के बीच हुई। चाईबासा रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर, ओवरब्रिज के सामने पोल संख्या 312/13 और 312/15 के बीच अजीत का शव मिला। सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला, तभी उन्हें अजीत की मौत की खबर मिली।

अजीत के पिता, गुड्डू टोप्पो ने बताया कि उनका बेटा इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और छोटे-मोटे काम करता था। उन्होंने यह भी बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद या तनाव नहीं था, जिसके कारण वे समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके बेटे ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

ग्राम प्रधान ने दी जानकारी, पुलिस जांच में जुटी

ग्राम के मुखिया लालू कुजूर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो अजीत का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था और उसका सिर धड़ से अलग पड़ा था। मुखिया ने परिजनों और ग्रामीणों से बात की, लेकिन आत्महत्या के पीछे की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं में बढ़ती निराशा की समस्या को उजागर करती है।

Read Also- Jamshedpur News : जमशेदपुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

Related Articles

Leave a Comment