Home » Chaibasa Robbery Solved : चाईबासा में IBP पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 दिन में 5 लुटेरों को दबोचा, लूटी गई रकम व हथियार बरामद

Chaibasa Robbery Solved : चाईबासा में IBP पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 दिन में 5 लुटेरों को दबोचा, लूटी गई रकम व हथियार बरामद

Jharkhand Hindi News : तकनीकी और मानवीय सूचना ने दिलाई सफलता

by Rajeshwar Pandey
chaibasa-robbery-solved-police-arrest-5-suspects-loot-recovered
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : चाईबासा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप के कर्मी से हुई पांच लाख रुपए की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के मात्र तीन दिनों के भीतर पुलिस ने इस लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए रुपयों का कुछ हिस्सा, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। यह जानकारी एएसपी अभियान पारस राणा ने एक प्रेस वार्ता में दी।

Chaibasa Robbery Solved : चक्रधरपुर व आसपास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। इस दल ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचनाओं के आधार पर अपराधियों की पहचान की। टीम ने चक्रधरपुर और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी कर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Chaibasa Robbery Solved : गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों में लखन जामुदा, साजिश केराई, शिवा सामद, रितिक मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 86 हजार 500 रुपए नकद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल (बजाज एवेंजर और हीरो ग्लैमर), दो मोबाइल फोन और दो हेलमेट बरामद किए हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ अपराधियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। बिरसा मुंडा खरसावां के एक मामले में आरोपी है, जबकि लखन जामुदा 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना में तार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि कांड का आगे का अनुसंधान जारी है और अन्य लूटी गई रकम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Read Also- Palamu Naxal Encounter Probe : पलामू मुठभेड़ की जांच को पुलिस मुख्यालय हाई लेवल टीम ने किया घटनास्थल का दौरा, शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, वृहद स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश

Related Articles