Home » Chaibasa News : टोन्टो से अमीता जाने वाले रास्ते पर रोरो नदी पर 6 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी पुलिया

Chaibasa News : टोन्टो से अमीता जाने वाले रास्ते पर रोरो नदी पर 6 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी पुलिया

Chaibasa News : मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया शिलान्यास

by Rajeshwar Pandey
Construction plan for a new bridge over Roro River on Tonto-Amita road in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर प्रखण्ड अन्तर्गत टोन्टो पंचायत के ग्राम टोन्टो से अमीता जाने वाले रास्ते पर रोरो नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण होगा। पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) एवं परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया।

पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। इस पुल के निर्माण से डीलियामार्चा, आचू, अमिता समेत दर्जनों गांवों के लोगों को कोल्हान आयुक्त कार्यालय व नेशनल हाईवे पथ पर सरायकेला खरसावां आने जाने में समय की बचत होगी। कोल्हान आयुक्त कार्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कम दूरी तय करनी होगी। बता दें कि बरसात के दिनों में रोरो नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था। इस पुलिया के बनने से आवागमन की सुविधा होगी।

चिरप्रतीक्षित मांग पूरी, गुणवत्तापूर्ण निर्माण जरूरी : मंत्री

मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से इस पुल की प्रतीक्षा कर रहे थे। नदी पर पुल बन जाने से वर्षों पुरानी समस्या समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता पर संचालित की जा रही है। वहीं मंत्री ने संवेदक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि पुल-पुलिया किसी भी क्षेत्र के विकास के परिचायक होते हैं। क्योंकि इससे लोगों का आवागमन आसान होता है। उन्होंने संवेदक को ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बनाकर निर्माण कार्य करने की हिदायत दी।

पुलिया बनने की खबर पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं ग्रामीणों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, मानाराम कुदादा, मंगल सिंह तियू, सतीश बानरा, डुबलिया बारी, देवेंद्र सुंडी, मनोज सुंडी, राजू सुंडी, ग्रामीण मुंडा सुरेंद्र बानरा, बुधलाल बानरा, प्रधान गोप, मंत्री बानरा समेत अन्य उपस्थित थे।

Read Also: Chaibasa News : पश्चिम सिंहभूम में जमीन विवाद में हुई थी फेरीवाले की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, जली मिली TVS मॉपेड के सहारे घटना का हुआ खुलासा

Related Articles

Leave a Comment