चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में मामूली विवाद ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि बहू ने अपनी सास को डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना तांतनगर ओपी क्षेत्र के अंरडीहा गांव में हुई, जहां सास गीता कुइ पुरती और बहू तुलसी पुरती के बीच आपसी विवाद हो गया।

एक के बाद एक करती रही डंडे से प्रहार
घटना के संबंध में परिवार के अनुसार रविवार शाम को सास और बहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसी गुस्से में बहू ने सास को डंडे एक के बाद एक से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद सास लहूलुहान हालत में चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रात के लगभग 11 बजे उनकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोमवार को सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल आकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अक्सर होता रहा था सास-बहू में विवाद
घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों ने बताया कि सास और बहू के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद बहू ने सास पर हमला कर दिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपी बहू को पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस ने बताया कि आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की करेगी।
Read Also- मानगो में बैंक्वेट हॉल के सामने खड़ी कार से साउंड सिस्टम चोरी, ऑटो सवार चोर ने अंजाम दी घटना

