Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा (Saranda) के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में एक आकर एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व जवान पहुंचे। मृतका की पहचान 10 वर्षीय श्रेया हेरेंज के रूप में की गई है।
पहले भी नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आते रहे हैं ग्रामीण
यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि की है। इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में ग्रामीण आते रहे हैं। मंगरवार की सुबह फिर नक्सलियों की साजिश का शिकार एक बच्ची हो गई। नक्सलियों की ऐसी कायराना हरकतों की वजह से अब तक कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है।
नक्सलियों की कायराना हरकत से पशु भी अछूते नहीं
पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर नक्सलियों की करतूत की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में पहले से ही आईईडी लगाया था, लेकिन सुरक्षा बलों की जगह कभी ग्रामीण तो कभी हाथी इसकी चपेट में आ रहे हैं।


