Home » Chaibasa News: उपायुक्त से मिले सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे लोग

Chaibasa News: उपायुक्त से मिले सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे लोग

Chaibasa News: गोप परिवारों का आरोप है कि ग्रामीण मुंडा के फैसले से उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

by Rajeshwar Pandey
People affected by social boycott meet Chaibasa DC seeking help
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास, छुआछूत, सामाजिक बहिष्कार का प्रचलन चल रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला चक्रधरपुर के ग्राम मौजा चिरूवेडा लुपुगबेड़ा पंचायत का है, जहां गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे हैं। उपायुक्त से गुहार लगाने आए ग्रामीणों ने बताया कि मुंडा बागुन जामुदा ने डाकुवा के माध्यम से गोप परिवार के 10 घरों पर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले तीन लोगों पर 5 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।

गोप परिवारों का आरोप है कि ग्रामीण मुंडा के फैसले से उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उन्हें आवश्यक सामग्री जैसे दाल, चावल और शौच के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है। गांव के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं और उन्हें गलत दृष्टि से देख रहे हैं।

गोप परिवार की मांग है कि इन प्रतिबंधों को हटाया जाए और उन्हें समान अधिकार दिए जाएं। इस मामले में प्रशासन को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है, ताकि गोप परिवार को न्याय मिल सके।
गोप परिवार के 10 घरों के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लगभग दो दर्जन से अधिक लोग चाईबासा में डीसी ऑफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की। उपायुक्त चंदन कुमार से ग्रामीणों ने कहा है कि हमारे 10 घरों के गरीब परिवारों को मौलिक अधिकार दिया जाए। ताकि हम लोग गांव में रह सकें।

Also Read: Chaibasa News : सारंडा में घायल दूसरे हाथी की भी मौत, आईईडी विस्फोट का शिकार होने की बात आई सामने

Related Articles