Home » Chaibasa News Update : पुलिस ने अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर किए जब्त, कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखा पत्र

Chaibasa News Update : पुलिस ने अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर किए जब्त, कार्रवाई के लिए खनन विभाग को लिखा पत्र

Jharkhand Hindi News : पहले भी तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं, लेकिन अवैध धंधा रुक नहीं रहा है

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News Update
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। तांतनगर थाना प्रभारी अरविंद कुशवाहा ने दारा और तुईबाना गांव के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है। ये ट्रैक्टर बिना किसी वैध परमिट या दस्तावेज के बालू परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने जब्त ट्रैक्टरों को थाना में रखा है और आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्र लिखा है।

पूर्व में भी हो चुकी हैं अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

इससे पहले भी तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं, लेकिन अवैध धंधा रुक नहीं रहा है। तांतनगर ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने बताया कि बालू खनन बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। खनन करते हुए पकड़े जाने पर ट्रैक्टर और मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है।

अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान जारी

पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध बालू खनन की सूचना पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Read Also- Jamshedpur NDPS Act Action : जमशेदपुर में ब्राउन शुगर तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, सोनारी से 19 पुड़िया Brown sugar के साथ युवक दबोचा गया

Related Articles