Home » Chaibasa Thunderbolt News : वज्रपात से नौ भेड़ों की मौत, प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

Chaibasa Thunderbolt News : वज्रपात से नौ भेड़ों की मौत, प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

Jharkhand News : सुबह घटना की सूचना मिलते ही ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुआवजे का भरोसा दिलाया।

by Rajeshwar Pandey
West Singhbhum lightning incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के ग्राम बड़पोस में वज्रपात की घटना में नौ भेड़ों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश और वज्रपात होने से रविवार कि रात ढीपा पंचायत के ग्राम बड़पोस गांव निवासी शत्रुघ्न महतो की भेंड़ घर के बाहर बंधी हुई थी। अचानक रात में बारिश के साथ-साथ जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ। जिससे उसकी 9 भेड़ो की मौत हो गई। जबकि तीन भेड़ बच गयी।

Chaibasa Thunderbolt News : मुखिया ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का भरोसा दिलाया

सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मुआवजे का भरोसा दिलाया। मुखिया ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिलाने और इसकी लिखित सूचना स्थानीय प्रशासन को देने का आश्वासन दिया है।

Chaibasa Thunderbolt News : परिवार के भरण पोषण पर संकट

भेड़ों के मरने से पीड़ित शत्रुघ्न महतो को परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही है। शत्रुघ्न भेड़ पलता है और उसी की आमदनी से परिवार चलता हैं। लेकिन इस घटना ने उसे आर्थिक संकट में डाल दिया है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जैसे कि इसी मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत के लेमरे गांव में वज्रपात से 12 मवेशियों की मौत हुई थी। इस तरह की घटनाओं में प्रशासन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, और प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

Read Also- Dhanbad Sadar Hospital : धनबाद सदर अस्पताल में दो दिन में तीन नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Related Articles