Chaibasa (Jhjarkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बिहारी क्लब के गेट के ठीक सामने मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
जांच व पूछताछ कर रही पुलिस
सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, साथ ही गवाहों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आम लोगों से की सहयोग की अपील
चाईबासा में हाल के दिनों में लावारिस शव मिलने की ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ी है, जिनमें मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जिसने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस मामले में भी पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। थाना प्रभारी ने अनुरोध किया है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत सदर थाना को सूचित करें, ताकि शव की शिनाख्त हो सके और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।