Home » Chaibasa Viral Fever Outbreak : गुवा, बड़ाजामदा में वायरल फीवर का प्रकोप, अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से कई मरीज लौटने को मजबूर

Chaibasa Viral Fever Outbreak : गुवा, बड़ाजामदा में वायरल फीवर का प्रकोप, अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से कई मरीज लौटने को मजबूर

by Anand Mishra
Chaibasa Viral Fever
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार रुक-रुक कर बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस खराब मौसम के कारण वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, और शायद ही कोई ऐसा घर बचा हो, जहां कोई सदस्य इस बीमारी से प्रभावित न हुआ हो।

अस्पतालों में फुल हैं बेड

गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है। वायरल फीवर से पीड़ित मरीज एक सप्ताह से पहले ठीक नहीं हो पा रहे हैं, और लंबे समय तक खांसी बने रहने से लोग कमजोर हो रहे हैं।

गुवा और किरीबुरु के सेल अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सभी बेड पूरी तरह भर चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि हल्के सुधार होने पर मरीजों को जल्दी छुट्टी दी जा रही है ताकि गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए जगह बन सके। कई मरीजों को तो बेड उपलब्ध न होने के कारण सिर्फ दवाइयां देकर घर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस बार का वायरल संक्रमण अधिक दिनों तक असर डाल रहा है, जिससे मरीजों को पूरी तरह ठीक होने में समय लग रहा है।

मौसम और उमस से बढ़ रही है मुश्किलें

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों तक इसी तरह बारिश जारी रहेगी, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। वहीं, सारंडा के अन्य इलाकों में बारिश कम हुई है, लेकिन अधिक उमस के कारण वहां भी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। यह मौसम लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की चेतावनी दे रहा है।

Also Read : Chaibasa Congress Sadbhavna March : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, चाईबासा में निकला ‘सद्भावना मार्च’

Related Articles

Leave a Comment