Home » पश्चिमी सिंहभूम में 2026 के स्वागत को मंदिर, गुरुद्वारा चर्च, पिकनिक स्पॉट तैयार

पश्चिमी सिंहभूम में 2026 के स्वागत को मंदिर, गुरुद्वारा चर्च, पिकनिक स्पॉट तैयार

पार्कों के अलावा नए साल पर धमाल के लिए ज़िले के होटल-रेस्तरां भी सज-धजकर तैयार हैं। यहां अलग-अलग रेट पर लाइव म्यूजिक, डीजे आदि के साथ नाश्ता- खाना उपलब्ध है।

by Rajeshwar Pandey
New year celebration in west singbhum
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : नव वर्ष का जश्न आज बुधवार की रात से ही शुरू हो जाएगा। वर्ष 2026 के स्वागत के लिए जिले के पिकनिक स्पॉट, होटल और रेस्तरां भी सज-धजकर तैयार हो गए हैं। सबसे अधिक भीड़ बंदगांव के हिरणी जलप्रपात व चाईबासा के कुजू नदी में होने की संभावना है। पम रोड, नकटी और पंसुआ डैम पर भी युवाओं का जुटान होता है। दिन की शुरूआत मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च में दर्शन-पूजन से होगी। लिहाजा वहां भी लोगों की सहूलियत के इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके लिए घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा पार्क और नदी व झरना में भी लोग पहुंचेंगे। चाईबासा से सटे लुपुंगुटू और बोडदा पुल आदि पर भीड़ जुटती है। इसी प्रकार शहर से लेकर गांव तक नए साल के जश्न के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा, चाईबासा के जुबली लेक, शहीद पार्क, रूंगटा गार्डन , चक्रधरपुर के रेलवे पार्क में वैसे तो यहां पर पूरे साल लोग घूमने-फिरने के लिए आते हैं, लेकिन साल के पहले दिन यहां मेला का माहौल होता है।

चक्रधरपुर रेलवे पार्क में बच्चों के लिए झूला लगा हुआ है। पार्कों के अलावा नए साल पर धमाल के लिए ज़िले के होटल-रेस्तरां भी सज-धजकर तैयार हैं। यहां अलग-अलग रेट पर लाइव म्यूजिक, डीजे आदि के साथ नाश्ता- खाना उपलब्ध है।

मंदिरों, गुरुद्वारा, गिरजाघर में दर्शन-पूजन से दिन की शुरुआत

नए साल के पहले दिन मंदिरों, गुरुद्वारा, गिरजाघर में प्रार्थना और अर्चना करने की प्लानिंग बनाई है। चाईबासा रामतीर्थ मंदिर,केरा मंदिर, कंसरा मंदिर,,पाउंगी मंदिर,महादेव साल, समीर आश्रम आदि जगहों पर लोग पहुंचेंगे। इसके अलावा गुरुद्वारा और गिरजाघर में भी लोग पहुंचेंगे।

गिफ्ट में पेन-डायरी का चलन अब भी बरकरार

नए साल पर गिफ्ट के रूप में पेन व डायरी देने का रिवाज है। हालांकि यह परम्परा अधिकारी वर्ग में अधिक है। कुछ संस्थाओं की ओर से कैलेंडर भी दिया जाता है। एक दुकानदार के अनुसार नए साल के कुछ दिनों पहले से कुछ दिनों बाद तक पेन-डायरी की बिक्री अधिक होती है।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2026 को तैयारी को लेकर

जिला प्रशासन की ओर से पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ताकि, लोग नया साल का उत्साह परिवार के साथ खुशी के साथ सुरक्षा के बीच मना सकें। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले के पिकनिक स्पॉट और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है। हर पिकनिक स्पॉट पर एक पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। इससे लोग नए साल का जश्न अपने परिवार के साथ मना सकें। साथ ही आने-जाने वाले रूटों में भी पुलिस की गश्त होगी। इससे लोगों से किसी प्रकार की गलत हरकत नहीं की जा सके।

Also Read: Jamshedpur News : गोविंदपुर जलापूर्ति प्लांट ने पानी देना किया बंद, 3.6 करोड़ बकाया होने पर एजेंसी ने फिर रोक दी सप्लाई

Related Articles

Leave a Comment