चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को 24 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-शारदा गांव के NH75 रोड पर चक्रधरपुर चाईबासा रोड पर दो युवकों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गई है। इस सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी शुक्रवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एसडीपीओ बहावमन टुटी ने दी।
Chaibasa Crime News : अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक देशी पिस्टल लोडेड बरामद किया। जब पुलिस ने पकड़ाये युवक से बरामद पिस्टल के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
स्थानीय लोगों के समक्ष अवैध हथियार को किया जब्त
पुलिस ने स्थानीय लोगों के समक्ष अवैध हथियार को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जब्त किया और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया।
Chaibasa Crime News : मामला दर्ज
इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-123/25 दिनांक-24.07.2025 धारा-25 (1-B)a/27/35 आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि वह जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।
गिरफ्तार युवक
बुधलाल अंगरिया उम्र करीब 28 वर्ष पिता जारोई अंगरिया ग्राम- बोरोई थाना- गोईलकेरा जिला-प० सिंहभूम और बिरसा गागराई उम्र करीब 25 वर्ष पिता चरण गागराई, ग्राम चिटपील पोस्ट झरझरा थाना-टोकलो, जिला- प० सिंहभूम चाईबासा के निवासी है।
जब्त सामान
- एक देशी पिस्टल।
- एक जिन्दा गोली 33 MM का
- दो स्मार्ट फोन।
छापामारी दल में शामिल
पु०अ०नि० चन्द्र शेखर, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना चाईबासा ,स०अ०नि० निमाई टुडू, मुफ्फसिल थाना चाईबासा,स०अ०नि० यदुनन्दन महतो, मुफ्फसिल थाना चाईबासा, स०अ०नि० औरंगजेब खान, मुफ्फसिल थाना चाईबासा एवं मुफ्फसिल थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
Read Also- चाईबासा में चक्रधरपुर प्रखंड के होमगार्ड अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा शुरू, डीसी ने किया निरीक्षण