Home » Chakradharpur News : गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व पर चक्रधरपुर में निकली भव्य शोभायात्रा

Chakradharpur News : गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व पर चक्रधरपुर में निकली भव्य शोभायात्रा

Chakradharpur News : शोभायात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी और निशान साहिब को लेकर पैदल चल रहे पंज प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे।

by Rajeshwar Pandey
Grand Shobha Yatra taken out in Chakradharpur on 359th Prakash Parv of Guru Gobind Singh Ji
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को खालसा पंथ के संस्थापक 10वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम चक्रधरपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुरुद्वारा परिसर से आरंभ होकर असलम चौक, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, इलाहाबाद बैंक, बाटा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी और पंज प्यारे रहे आकर्षण का केंद्र

शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा व पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा में परंपरा के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को फूल माला एवं विद्युत लाइट के झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। शोभायात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी और निशान साहिब को लेकर पैदल चल रहे पंज प्यारे आकर्षण का केंद्र रहे। साथ में महिला-पुरुष गुरुवाणी शबद, कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं, शोभायात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए संगत सड़क की सफाई झाडू लगाकर एवं पानी छिड़कर रास्ते को पवित्र करते हुए एवं फूल बरसाते हुए चल रहे थे।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर ज्ञान शरवजीत सिंह, गुरु सिंह सभा के अजीत सिंह, रमेश छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, सीटू छाबड़ा, सोनू सेठी सिंह, जसपाल सिंह, रिकी छाबड़ा, मोनू सिंह, प्रिंस सिंह, अनमोल सिंह, पीयूष छाबड़ा, तरनदीप सिंह, शरणदीप सिंह, सोनू कौर, मनजीत कौर, राजरानी सलूजा, मनजीत कौर, सोनू कौर, शरण कौर, रानी छाबड़ा, सिमी छाबड़ा, सीरत छाबड़ा, परमजीत कौर समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।

Read Also: Chaibasa Accident : मोटरसाइकिल और स्कूटी में सीधी टक्कर दो युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles