Chakradharpur Railway Division : सोनुवा : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) (झारखंड) में रविवार की रात को इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन (Itwari Express) दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। सोनुआ और टुनिया स्टेशन के बीच बीती रात की घटना है, जब रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखा हुआ था और ट्रेन यहां से गुजरते समय अनियंत्रित हुई।

इसके बाद इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने सोनुवा स्टेशन को रिपोर्ट किया और तत्काल इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। आरपीएफ और रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो तीनों ट्रैक पर पत्थर रखा हुआ मिला। इसके साथ ही इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रैक पर पत्थरों के खरोंच के निशान भी पाए गए।
ट्रैक से पत्थरों को हटाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान इस रेलखंड पर हावड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग में तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इसकी वजह से कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन भी दो घंटे तक सोनुआ स्टेशन पर खड़ी रही और इस रूट पर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों में रोककर रखा गया।