चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। भगत सिंह चौक स्थित एक लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने देर रात सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों रुपए का विदेशी शराब पर हाथ साफ कर दिया गया। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा है, लेकिन वह खराब है, जिससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कत हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) के शहीद भगत सिंह चौक स्थित एक लाइसेंसी विदेशी शराब दुकान में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान की छत काटकर भीतर घुसे और नकदी और कीमती शराब के बोतले चुरा ले गए।

दुकान खोलते ही सेल्समैन के उड़े होश
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब दुकान के सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का ताला खोलते ही उनके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और पैसे भी गायब थे। जब उन्होंने छानबीन की तो देखा कि दुकान की छत के टिन शीट को काटकर एक बड़ा सुराख बनाया गया था।
सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस
दुकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद चक्रधरपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के आस पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज, शुरू की गई जांच
अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर अच्छी तरह से प्लान बनाकर दुकान में घुसे थे। छत काटने के बाद उन्होंने सीधा पैसा वाली जगह को निशाना बनाया और इसके बाद कीमती शराब के बोतले लेकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की कुल रकम का आंकलन किया जा रहा है, परंतु अनुमान है कि चोरी की लाखों में हो सकती है।

