Home » Chakradharpur Goods Train Derailment : मालगाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, यातायात प्रभावित हुआ तो रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम हुई सक्रिय

Chakradharpur Goods Train Derailment : मालगाड़ी के दो डिब्बे हो गए बेपटरी, यातायात प्रभावित हुआ तो रेलवे की आपदा प्रबंधन टीम हुई सक्रिय

by Rajeshwar Pandey
Chakradharpur Goods Train Derailment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में बुधवार रात एक और रेल हादसा हो गया, जब बंडामुंडा केपी केबिन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। यह हादसा रात 8 से 8.30 बजे के आसपास हुआ।
बताया जाता है कि मालगाड़ी के दो डिब्बे किलोमीटर संख्या 405/22 पर बेपटरी हुए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और राहत एवं मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।

Chakradharpur Goods Train Derailment : रेलवे की कार्रवाई

बंडामुंडा रेलवे करेज एंड वैगन विभाग तथा इंजीनियरिंग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू किया। रेलवे अधिकारी और कर्मचारी बेपटरी हुए डिब्बों को पटरी पर लाने और रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

Chakradharpur Goods Train Derailment : बनाए गए वैकल्पिक मार्ग

इस हादसे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है और ट्रेनों को अन्य लाइनों से गुजारा जा रहा है। रेलवे अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हुए हैं और इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां बता दें कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना हो चुकी है।

Read Also- Ranchi CIVIL Court News : रांची CIVIL कोर्ट में इस तारीख को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, सुलह से होगा मामलों का निपटारा

Related Articles

Leave a Comment