Home » Chakrdharpur News : कूड़ा चुनने वाली से रिश्वत वसूली प्रकरण में चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी कार्रवाई, दो RPF अधिकारी मुख्यालय अटैच

Chakrdharpur News : कूड़ा चुनने वाली से रिश्वत वसूली प्रकरण में चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी कार्रवाई, दो RPF अधिकारी मुख्यालय अटैच

Chakrdharpur News : गंभीर आरोपों को देखते हुए दोनों अधिकारियों पर की गई कार्रवाई को लोग बता रहे सही कदम।

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chakrdharpur Rail Division : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakrdharpur Rail Division) में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आरपीएफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एक कूड़ा चुनने वाली महिला से 15 हजार रुपये रिश्वत वसूली मामले में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी. शंकर कुट्टी ने बंडामुंडा आरपीएफ थाना प्रभारी अरुण कुमार टोकास को सीनियर डीएससी कार्यालय और राउरकेला सीआईबी में तैनात सब-इंस्पेक्टर सपन कुमार शांडिल्य को चक्रधरपुर मुख्यालय के कंट्रोल कार्यालय में कार्य में लापरवाही के आरोप में चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

सीबीआई ने आरपीएफ जवान को किया था गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि विगत 10 अक्टूबर को सीबीआई (CBI) ने छापेमारी कर बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट के जवान मोहम्मद असरार को राउरकेला के बिसरा चौक स्थित एथलेटिक स्टेडियम के पास एक महिला से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने व्यापक जांच शुरू की थी। जांच के क्रम में थाना प्रभारी अरुण टोकास की संलिप्तता की भी जांच जारी है।

दो RPF सब-इंस्पेक्टरों से CBI ऑफिस में की गई थी पूछताछ

सीबीआई ने इस मामले में 24 नवंबर को बंडामुंडा पोस्ट के विकास पांडे समेत दो आरपीएफ सब-इंस्पेक्टरों को राउरकेला सीबीआई कार्यालय में बुला कर लम्बी पूछताछ की थी। मोहम्मद असरार की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रीय सामाजिक संगठन के बंडामुंडा आंचलिक सुरक्षा समिति और मिश्रा युवा संघ ने आरपीएफ डीजी सोनाली मिश्रा को पत्र लिखकर बंडामुंडा थाना प्रभारी के निलंबन एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी ने निष्पक्ष जांच के बाद आज बंडामुंडा आरपीएफ थाना प्रभारी अरुण कुमार टोकास और सीआईबी सब-इंस्पेक्टर सपन शांडिल्य को चक्रधरपुर सीनियर डीएससी कार्यालय में अटैच कर दिया।

कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने की सराहना

इस कार्रवाई के बाद बंडामुंडा में लोगों के बीच संतोष का माहौल है और आरपीएफ के वरीय अधिकारियों की सख्त कार्यशैली की सराहना की जा रही है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि बंडामुंडा पोस्ट क्षेत्र में स्क्रैप चोरी, कोयला चोरी, रेलवे जमीन की अवैध खरीद-बिक्री जैसे मामलों में असामाजिक तत्वों को आरपीएफ का संरक्षण मिल रहा था। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए दोनों अधिकारियों पर की गई कार्रवाई को लोग सही कदम बता रहे हैं।

भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति : सीनियर डीएससी

सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में रेल मंडल में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस भी आरपीएफ अधिकारी या जवान की संलिप्तता पाई जाएगी, उसके विरुद्ध त्वरित विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Jamshedpur News : जमशेदपुर के होटल अतिथि भवन को लेकर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, DGP को कोर्ट में होना पड़ा पेश, अदालत का आदेश-48 घंटे में खोलें होटल अतिथि भवन के सील कमरे

Related Articles