Home » Chakradharpur murder : चक्रधरपुर के सुदूर गांव में धारदार हथियार से युवक की कर दी हत्या, सड़क के बीच में फेंका 

Chakradharpur murder : चक्रधरपुर के सुदूर गांव में धारदार हथियार से युवक की कर दी हत्या, सड़क के बीच में फेंका 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : Chakradharpur Young Man Murder : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पैदमपुर गांव में धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के पैदमपुर गांव के टोला जिलिंगबुरु गांव निवासी 22 वर्षीय माली बोयपाई नामक युवक को देर रात में सड़क के बीचों-बीच धारदार हथियार में वार कर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। इसके बाद युवक को सड़क के बीचों-बीच फेंक दिया।

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क पर शव पड़ा देखा, जिसके बाद टोकलो थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर एएसपी पारस राणा ने बताया कि पहली नजर से पता चल रहा है कि युवक को किसी वाहन ने रौंद दिया है। वाहन की चपेट में आने से वह काफी दूर तक सड़क पर घिसटता चला गया। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बरहाल शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे ने उसके शरीर पर कई वार किए हैं। शरीर के कई हिस्सों में कटने का निशान है।

इधर परिजनों का कहना है कि हत्या कर सड़क पर फेंक दिया गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के चक्रधरपुर भेजने की व्यवस्था कर रही है। हालांकि इस संबंध में टोकलो थाना प्रभारी को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इससे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है।

Related Articles