Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां शीशाखुन-मुख्य सड़क के किनारे जोड़ाम गांव के नजदीक बकरी चरा रही 57 वर्षीय महिला राधा बास्के को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शीशाखुन की तरफ से आ रही एक बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसे के बाद बाइक सवार बिना रुके चाकुलिया की तरफ फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को चाकुलिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉ. संपा मन्ना घोष ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना के एसआई पीतांबर मंडल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। पुलिस अब फरार बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।