जमशेदपुर/Champions in Yogasana: वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासन स्पोर्ट्स इंडिया के झारखंड चैप्टर द्वारा बिष्टुपुर मिलानी हॉल में रविवार को ‘झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में चैंपियंस ऑफ चैंपियन का खिताब महिला श्रेणी में श्रेया साव, जबकि पुरुष वर्ग में आशीष रंजन को मिला। इस दौरान मॉम्स केटेगरी में भाग लेने वाली महिलाओं ने भी बेहतर प्रदर्शन के पुरस्कार जीते।
प्रतियोगित का उद्घाटन फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया ने किया, जबकि इस दौरान जैप आईटी के राजकुमार गुप्ता व टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विसेज) प्रबाल घोष, फेडरेशन की महासचिव रितु रावत, बिल्डर राजेश सिंह, योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय कुमार झा, दिलीप पोद्दार, अर्जुन शर्मा, पूरबी घोष, डा. लोकनाथ व फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर राजेश एम आचार्य भी मौजूद थे।
Champions in Yogasana: बंगाल व कर्नाटक से भी आए प्रतिभागी
प्रतियोगिता में 12 अलग-अलग श्रेणी में प्रतिभागी शामिल हुए तथा अपने योग प्रदर्शन से पुरस्कार जीतने में सफल रहे. निर्णायक के रुप में शहर के अलावा रांची, नेतरहाट, चाईबासा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि स्थानों से योग के कुल 18 विशेषज्ञ मौजूद रहे। इन्होंने प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में जहां पांच वर्ष के बच्चे शामिल हुए, वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी एक से बढ़कर एक योगा का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया।
Champions in Yogasana: योगगुरु अंशु सरकार ने किया अतिथियों का स्वागत
इस मौके पर अतिथियों ने स्वस्थ रहने के लिये योग को कारगर बताया। कहा कि इसके माध्यम से न सिर्फ शरीर, बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। कई अतिथियों ने मंच से ही योग के माध्यम से उन्हें हुए फायदों के अनुभव साझा किए। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत फेडरेशन के इंडिया अध्यक्ष सह सरकार योग एकेडमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार व उनकी धर्मपत्नी स्मिकी सरकार ने किया कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मिकी सररकार ने किया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन कर्नाटक से आए फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर राजेश एम आचार्य ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सपन साव, मुन्ना शर्मा सहित कई लोग सक्रिय रहे।
Read also:- RCB vs RR: जोस बटलर के सेंचुरी के साथ राजस्थान रॉयल्स की जीत, आरसीबी की 6 विकेट से हार