Jamshedpur : सरायकेला जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत पारगामा पंचायत के चुनचुरिया गांव के जामडीह टोला में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव निवासी धनंजय दास है।
धनंजय अपनी पत्नी को लेने कुकड़ू की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब के पास बने एक घुमावदार मोड़ पर कुकड़ू की तरफ से आ रहे खाली डंपर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धनंजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
कुकड़ू में धनंजय की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ पति के आने की प्रतीक्षा कर रही थी। मोबाइल पर सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। पति का शव देख कर वह बच्चों के साथ फफक-फफककर रोने लगी। वहां मौजूद लोगों की भी इस मंजर को देखकर आंखें नम हो गईं।
सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार डंपर का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और वाहन का विवरण परिवहन विभाग से मंगाया जा रहा है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।


