Home » वाराणसी मंडल में एनआई कार्य के कारण बिहार के 17 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

वाराणसी मंडल में एनआई कार्य के कारण बिहार के 17 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

by Rakesh Pandey
एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगूसराय : वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए नान इंटरलॉक तथा औड़िहार-भटनी रेल खंड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच पैच डबलिंग कार्य के कारण बिहार के पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द, नौ का मार्ग परिवर्तन, दो का आंशिक समापन और प्रारंभ तथा एक का पुनर्निर्धारण किया गया है।

रद्द की गई है पांच निम्नलिखित ट्रेनें :

गाड़ी संख्या-15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21 जून को, गाड़ी संख्या-15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून को, गाड़ी संख्या-14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 22 जून को, गाड़ी संख्या- 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 23 जून को तथा गाड़ी संख्या-12538 एवं 12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 26 जून को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें :

21 से 24 जून तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या-15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी। 25 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन फेफना-मऊ-शाहगंज-वाराणसी के रास्ते किया जाएगा।

22 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के रास्ते होगा। 21 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते होगा।

22 जून को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या-12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते किया जाएगा। 22 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या-11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का परिचालन वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते होगा।

22 जुन को अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते होगा। 22 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते होगा। 24 जून को अम्बाला कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या-14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

आंशिक समापन एवं प्रारंभ की गई ट्रेनें :

22 जून को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन वाराणसी सिटी में किया जाएगा। 24 जून को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ वाराणसी सिटी से किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा सीतामढ़ी से 23 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए 22 जून को खुलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस एवं 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाले दिन पाटलिपुत्र जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

Related Articles